आगामी चुनाव को मद्देनजर धमतरी पुलिस अलर्ट,हर संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वाहनों पर रखी जा रही है पैनी नजर
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारियों द्वारा रात में नाके लगाकर वाहनों कि गई है सघन चेकिंग
पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर के निर्देश पर समस्त राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में थाना चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में नाके बंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए।आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब,एवं गांजा एवं अवैध तस्करी को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर द्वारा जिले में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित कर सभी थानों में नाका बंदी किये जाने एवं वाहनों कि लगातार चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है। जिले में कानून व्यवस्था एंव शांति व्यवस्था को बनाए रखने एवं अपराधिक तत्वों पर नजर रखने अलग-अलग जगह प्वाइंट्स लगा कर चेकिंग किये जा रहे हैं।निष्पक्ष चुनाव कराने एवं शांति व्यवस्था को लेकर जिले में कड़ी सुरक्षा को लेकर पुलिस के द्वारा सदिग्धों एवं संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जा रही है और आनें जानें वालें सदिंग्ध व्यक्तियों व वाहनों को चैक किया जा रहा है।
सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपनें-अपने थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वो पर निगरानी रखनें हेतु भीड-भाड इलाकों में गस्त जॉच पड़ताल करने के निर्देश जारी किए गए हैं और इसके अलावा उन्हें निर्देशित किया गया कि अगर कोई सदिंग्ध पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाये। पुलिस अधीक्षक नें कहा कि बिना नंबर वाले वाहनों की भी लगातार चेकिंग के निर्देश दिए हुए हैं ताकि किसी प्रकार की कोई असमाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हों।असामाजिक तत्वों के बारे में सूचना देने की पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांंत ठाकुर ने आमजनों से भी अपील करते हुए कहा कि किसी संदिग्ध व्यक्ति,संदिग्ध वाहनों का पता चलता है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम 100 नं. को तत्काल सूचित करें।