निगम उपायुक्त ने निगम कार्यालय का किया निरीक्षण, लगभग 14 से अधिक नदारद कर्मचारियों को नोटिस
धमतरी)। नगर निगम के उप आयुक्त पीसी सार्वा ने सोमवार को निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण कया, इस दौरान कुछ कर्मचारी नदारद थे, जिन्हें आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने नोटिस थमाकर जवाब तलब किया है। उप आयुक्त ने आवक जावक शाखा, लोक निर्माण विभाग, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा, स्वास्थ्य विभाग, जल विभाग, विद्युत विभाग, पेंशन शाखा, पीएम आवास शाखा एवं अन्य विभागों का निरीक्षण कर कर्मचारियों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कुछ कर्मचारी कार्यालयीन कार्य से गये थे तथा कुछ कर्मचारियों की अनुपस्थिति बगैर कार्य के थी, लगभग 14 से ज्यादा कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। संतोषप्रद जवाब नही मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में आयुक्त ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया था कि समय पर कार्यालय पहुंचे तथा सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना कार्यालय न छोड़े। इस आदेश का पालन नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि उपायुक्त पीसी सार्वा को लगभग एक माह हो चुके है निगम ें चार्ज लिये और सक्रियता से कार्य कर रहे है।