बूथ क्रमांक 144 में कार्यकर्ताओं के साथ पार्षद विजय मोटवानी ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी के मन का बात
धमतरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के दूसरे मन की बात कार्यक्रम में आम जनमानस को वृक्षारोपण के महा अभियान में जोड़ते हुए एक पेड़ लगाकर अपनी जन्म देने वाली मां तथा धरती मां के प्रति आभार एवं श्रद्धा का भाव प्रकट करने का आह्वान किया जिसे सुनने के पश्चात बूथ क्रमांक 144 में आमापारा वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी अमित अग्रवाल नीतू त्रिवेदी ने सभी से कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगाकर राष्ट्र के प्रति अपने नैतिक कर्तव्य का पालन करें इसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा उन युवाओं को जिन्होंने गणित के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट योगदान से अपनी एक पहचान बनाई है उनसे जोड़ते हुए जो सूत्र वाक्य दिए की सफर महत्वपूर्ण है सफलता नहीं यदि आप सफल करोगे तभी सफलता आपके कदम चूमेगी इस उक्ति को आज वर्तमान समस्या जो समाज के सामने है उसका समग्र समाधान बताया इसके साथ ही 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व को तिरंगा से अपने को जोड़कर मनाने की बात को देशभक्ति का महत्वपूर्ण अलग जगाने वाला कारक कहा गया है। स्वदेशी के प्रति नवजागरण के तैयार होने का संकल्प 7 अगस्त को स्वदेशी दिवस हम सबको दिलाएगा जिसके लिए भी एक जनप्रतिनिधि के रूप में शहर तथा क्षेत्र में जागृति पैदा करने का संकल्प श्री मोटवानी के साथ अनेक लोगों ने दोहराया है उक्त कार्यक्रम को श्रवण करने के अवसर पर मुख्य रूप से विजय मोटवानी दिलीप पटेल अमित अग्रवाल विशाल त्रिवेदी नीतू त्रिवेदी शारदा यादव दुलारी यादव अन्नपूर्णा यादव लक्ष्मी यादव तामेश्वरी पटेल धनेश्वरी यादव लक्ष्मी यादव उपस्थित रहे।