Uncategorized
रेडक्रॉस सोसायटी मानवता, निष्पक्षता और सेवा की मिसाल है-रामू रोहरा
विश्व रेडक्रॉस दिवस पर महापौर रहे मुख्य अतिथि

धमतरी। विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा धमतरी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।कार्यक्रम में रेडक्रॉस के कार्यों, सेवा भावना और आपदा प्रबंधन में उसकी भूमिका पर विस्तृत चर्चा हुई। महापौर श्री रोहरा ने अपने संबोधन में कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी मानवता, निष्पक्षता और सेवा की मिसाल है। उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और समाज में मानवीय मूल्यों के प्रसार में युवाओं की भागीदारी पर बल दिया।इस अवसर पर रेडक्रॉस के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया, जिन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं, रक्तदान, एवं आपातकालीन सहायता कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दिया है.कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

