Uncategorized
तूफान व बारिश से श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में गिरे पेड़ की शाखाएँ व विधुत अवरोध की समस्या से राहत दिलाने जुटे रहे पार्षद कुशल लोढ़ा

धमतरी। कल आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई। तूफ़ान व बारिश से शहर के कई इलाकों में विधुत अवरोध की स्थिति बन गई.श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई.वार्ड में बिजली बंद होने से लोगो को परेशानी हुई.तेज आंधी से वार्ड में कई जगह पेड़ व शाखाएँ गिरे बिजली उपकरणों में खराबी आई है.जिससे घंटो से बिजली गुल रही.इससे पानी सप्लाई व्यवस्था भी चरमरा गई समस्या को देखते हुए वार्ड पार्षद कुशल लोढ़ा समाधान के लिए जुटे रहे.आज भी ओसियाविहार मैत्री विहार कालोनी में सेवा कार्य में जुटे रहे।



