सिक्ख समाज द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा साहिब गुरुगोबिंद सिंघ महाराज का प्रकाश पर्व
शहर में निकली नगर कीर्तन, हुआ जगह-जगह स्वागत
धमतरी । सिक्ख समाज द्वारा साहिब गुरुगोबिंद सिंघ महाराज का प्रकाश पर्व पूरी आस्था एवं उल्लास से मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत इक्कीस दिसंबर से अखंड पाठ साहिब के साथ हुआ। रोजाना प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा में विविध कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। प्रकाश पुरब के तहत चार जनवरी को पुराना बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारा से पंज प्यारे की अगुवाई में परंपरागत ढंग से नगर कीर्तन निकाला गया। इसका जगह-जगह लोगो ने स्वागत एवं गुरु के समक्ष मत्था टेक अपने-अपने अंदाज में आस्था प्रकट की। साथ ही कीर्तन के माध्यम से गुरुगोबिंद सिंघ महाराज के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया गया। समाज के पहलवानों ने तलवार बाजी करते रास्ते भर हैरत अंगेज करतब दिखाये। जो कि आकर्षण का केन्द्र बना रहा। नगर कीर्तन मठमंदिर चौक, कचहरी चौक, गांधी मैदान, शिवचौक, म्यूनिस्पल स्कूल रत्नाबांधा चौक, घड़ी चौक होते हुए पुराना बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारा में विधिवत संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधान जगजीवन सिंघ सिद्धू, सेकेट्री जसपाल सिंघ छाबड़ा, रजिन्द्रसिंघ छाबड़ा, गुरुप्रीत सिंघ, देवेन्द्र सिंघ आजमानी, मनदीपसिंघ खनूजा, गुरुप्रीत सिंघ गाले, हरमिंदसिंग छाबड़ा, अमरजीत सिंघ खालसा, अंग्रेजसिंघ गाले, मोहनपाल चोपड़ा, सविंदर सिंघ जुनेजा, भूपेन्द्र सिंघ तलुजा, गुरुमुख सिंघ खनुजा, मलमीत सिंघ गिल, प्रिंससिंघ छाबड़ा, सतपाल सिंघ आजमानी, जसपाल सिंघ तलुजा, मनजीतसिंघ, रंजीत छाबड़ा, अवतार सिंघ गरेवाल, सतनामसिंघ धनोबा, बलविंदर सिंघ बग्गा, जसविंदरसिंघ, संदीपसिंघ जुनेजा सहित बड़ी संख्या में सिक्ख समाज के अन्य लोग मौजूद थे।