खेल,स्वस्थ और सफल जीवन का उत्तम मार्ग है – महापौर विजय देवांगन
धमतरी नगर के गोकुलपुर वार्ड स्थित जय बजरंग अखाड़ा में महापौर विजय देवांगन कुश्ती मेट कव्हर के शुभारंभ करने पहुँचे जहाँ विशेष रूप से वार्ड पार्षद सविता तोमन कंवर,लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष राजेश ठाकुर, जय बजरंग अखाड़ा के उस्ताद भगवान सिंह यादव,प्रशिक्षक विजय यादव उपस्थित रहे. इस दौरान सर्वप्रथम विधि विधान से हनुमान जी की आरती एवं हनुमान चालीसा का पाठ पश्चात फीता काटकर न्यू कुश्ती मेट कवर का शुभारंभ किया गया। महापौर विजय देवांगन ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उत्साहवर्धन किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी आगे कहा खेल-कूद हमारे शारीरिक व्यायाम और स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है। खेल सफल जीवन का उत्तम मार्ग तो होता ही है, इससे खिलाड़ी अपने देश और प्रदेश का नाम भी ऊँचा करते हैं। जय बजरंग अखाड़ा गोकुलपुर के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर प्रदेश एवं जिला का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं. प्राचीन समय से संचालित अखाड़े से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर मेडल भी प्राप्त कर चुके है. जय बजरंग अखाड़ा के बहुत सारे खिलाड़ी सशस्त्र बलों में चयनित होकर देश सेवा में अपनी योगदान दे रहे हैं. इसके लिए जय बजरंग अखाड़ा के साथ उस्ताद, प्रशिक्षक एवं सीनियर खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। इस दौरान नुमेश यादव, पुरुषोत्तम यदु (लल्ला), कुणाल यादव, द्रोपदी साहू, कुमुद यादव, मनीष यदु,येनेश साहू,लक्ष्मी साहू, देविका साहू, अंजली साहू, वेद कुमारी, पायल, रेश्मी नेताम, मोनिका भोयर, सागर, हेमराज, भावना, रोशन कंवर, हर्ष, वैभव यादव,सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।