ब्लॉक स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन
धमतरी। धमतरी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित ब्लॉक स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में धमतरी ब्लॉक के कई स्कूलों ने भाग लिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल, धमतरी के छात्रों ने अंडर-17 वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया।
गुनज केला, ओम अरोरा,जयंत चंद्राकर, और अंशप्रीत को रैंकिंग राउंड के लिए चुना गया। कक्षा 9वी के अंशप्रीत ने पहला स्थान प्राप्त कर, कक्षा 10 वी के जयंत चंद्राकर ने दूसरा स्थान प्राप्त की, और राज्य स्तर के खिलाड़ी गुनज केला कक्षा 11वी ने रैंकिंग राउंड तक पहुँचने में सफलता प्राप्त की।
जयंत और अंशप्रीत 8 अगस्त को जिला स्तर पर खेलेंगे। प्रतियोगिता के दौरान खेल शिक्षक शुभम और मोनिका सोनी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव सिंह चौहान ने कहा, हमारे छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन हमें गर्वित करता है।
उनकी मेहनत और लगन ने साबित कर दिया है कि वे जिले स्तर पर भी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करेंगे। हम उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ देते हैं।