पूर्व विधायक होरा ने किया 20 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपजन
धमतरी। भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा क्षेत्र मे आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों मे शामिल हुए. ग्राम पंचायत बलियारा में प्रात: 11 बजे राशि रूपये 20 लाख के विकास कार्य के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि श्री होरा ने नाली निर्माण कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन एवं नवनिर्मित सीसी रोड़ लोकार्पण किया। उन्होंने कहा, हमारी सरकार विगत पौने पांच सालों से सभी क्षेत्र,समुदाय के साथ-साथ सभी वर्गों के हित के लिए लगातार कार्य कर रही है. किसी ने भी नहीं सोचा था कि गोबर की भी खरीदी होगी, लेकिन हमने यह कर दिखाया और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप आज छत्तीसगढ़ पूरे देश में एक आत्मनिर्भर एवं खुशहाल राज्य के रूप में तेजी से उभरा है। श्री होरा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती तीजा पोला पर्व के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर कविता बाबर,वसीम कुरैशी,सूरज तिवारी,विक्रांत शर्मा, पप्पू गजेंद्र, राहुल बखतानी, गोल्डी ठाकुर, अभिमन्यु सिन्हा,स्वतंत्र कौशल, कृष्णा मरकाम, प्रभु दयाल साहू, सुरेंद्र पांडे सरपंच हीरालाल ध्रुव, थनेश्वर साहू ,रेवा राम, शिवनाथ धु्रव सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।