बस्तर बंद, मोदी जी के रैलियों में उमड़ते भीड़ से तिलमिलाई कांग्रेस का नया पैंतरा है: विकास मरकाम
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने बस्तर बंद के कांग्रेस के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक के बाद एक जनसैलाब के मामले में इतिहास रचती रैलियों से कांग्रेस तिलमिला गई है। कांग्रेस पार्टी 3 अक्टूबर को होने वाले मोदी जी के महा परिवर्तन रैली से घबराई हुई है और बस्तर की जनता को वहां तक जाने से रोकने के लिए बंद का ढोंग रच रही है। 5 साल में बस्तर का खून चूसने वाले, बस्तर को बदहाली के रास्ते पर धकेलने वाले और आदिवासियों का शोषण करने वाले कांग्रेस पार्टी मोदी के बस्तर दौरे से घबराई हुई है। मोदी जी बस्तर आकर हजारों करोड़ का सौगात भी देने वाले हैं जो कांग्रेसियों को पच नहीं रहा है।उन्होंने कहा कि मैं भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि रैली में खलल डालकर बस्तर का माहौल गंदा करने की साजिश किसके कहने पर रची जा रही है? क्या कांग्रेस पार्टी के नेता बस्तर में दौरा नही करेंगे? विकास मरकाम ने कहा यदि मोदी जी के रैली में किसी तरह की खलल डाली गई तो बीजेपी, कांग्रेस पार्टी की एक भी रैली बस्तर में नही होने देगी। भाजपा भी बस्तर संभाग में अवैध धर्मांतरण, आवास, नल जल योजना में भ्रष्टाचार और स्थानीय भर्ती में आरक्षण छीने जाने को लेकर एक के बाद एक बंद का कार्यक्रम करेगी।विकास मरकाम ने कहा कि 70 सालों तक कांग्रेस ने पीएसयूएस को बीमारू बनाकर, भ्रष्टाचार का अड्ड़ा बनाकर रखा। कांग्रेसियों के पेट पालने का दबाव कांग्रेस पर इतना था कि 2013 आते-आते ये पीएसयू अवसादग्रस्त होकर ऋण के बोझ तले दब गए। देश के लिए एनपीए बन गए.पीएसयूएस की भलाई के लिए कोई भी सकारात्मक काम भी कांग्रेस को पचता नहीं है। मरकाम ने कहा बस्तर को बीमारू बनाने वाली कांग्रेस पार्टी पूरे देश में अपना अस्तित्व खो चुकी है अब नगरनार में मालिकाना हक मांग कर उससे गांधी परिवार का पेट पालने की तैयारी में है लेकिन केंद्र की संपत्ति पर लालच ठीक नही है। भूपेश बघेल अपनी संवैधानिक दायरा भी भूल चुके है। कल को वो बीएसपी में अपना हिस्सा मांगेंगे और आगे एनटीपीसी पर कांग्रेस का कब्जा करना चाहेगी। बीजेपी ने 15 साल के इतिहास में प्रदेश में उद्योग, कारखाने एवं रोजगार प्रदान करने वाले प्रतिष्ठानों की झड़ी लगा दी थी। लेकिन पांच सालों में कांग्रेस ने गोबर और गोठान पर ठीक से काम नही किया 1400 करोड़ का गोबर घोटाला कर दिया। गौठनो में गाय नहीं भूपेश बघेल की एक ही फ्लैगशिप योजना थी वो भी बर्बाद हो गई और दंभ भरते है नगरनार को चलाने का! विकास मरकाम ने कांग्रेस पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा यदि कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री रैली में खलल डालने की कोशिश करती है तो ये उनकी ऐतिहासिक भूल होगी जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।