योग दिवस पर सार्थक के मानसिक दिव्यांग बच्चों ने संगीत के माध्यम से सूर्य नमस्कार किया
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन धमतरी के द्वारा योगाभ्यास का भव्य कार्यक्रम , हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी हटकेशर गार्डन में आयोजित किया गया। इस आयोजन में सार्थक स्कूल धमतरी के मानसिक दिव्यांग बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता दी और देवी स्तुति के संगीत पर सूर्य नमस्कार का सुंदर प्रदर्शन किया।
योग प्रशिक्षक देविका एवं स्वीटी ने बताया कि, बच्चे योग और व्यायाम करने में बहुत रुचि लेते हैं और सक्रिय और उत्साही बने रहते हैं।
सार्थक की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने जानकारी दी कि,संगीत, नृत्य एवं योग प्रशिक्षिकाओं _ देविका दीवान एवं स्वीटी सोनी के कुशल निर्देशन में विशेष बच्चों को पूरे साल भर से नियमित योग एवं व्यायाम का अभ्यास कराया जा रहा है। और इसके फलस्वरूप बच्चों में आश्चर्यजनक रूप से मानसिक एकाग्रता और शारीरिक सुदृढ़ता का विकास हुआ है।
विशेष बच्चों के द्वारा सूर्य नमस्कार के प्रदर्शन को अतिथियों और उपस्थित जनों ने काफी सराहा एवं जिला प्रशासन एवं लीनेस क्लब धमतरी के सौजन्य से छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं योग प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सचिव श्रीमती स्नेहा राठौड़ ने समाजकल्याण विभाग के उपसंचालक अखिलेश तिवारी एवं लीनेस क्लब की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव को सुव्यवस्थित आयोजन की बधाई दी एवं प्रोत्साहन हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सार्थक के प्रशिक्षक मुकेश चौधरी,गीतांजलि देवी,देविका दीवान,स्वीटी सोनी, ओमेश्वरी साहू व पालकगणों ने भी योगाभ्यास किया।