स्वच्छता बनाये रखने सभी के सहयोग की है आवश्यकता – विजय देवांगन
निगम द्वारा गांधी जंयती पर हाफ मैराथन का आयोजन, 400 से अधिक बच्चों ने लिया हिस्सा
आयुक्त विनय कुमार द्वारा वितेजाओं को किया गया चेक, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान
धमतरी । धमतरी शहर में गांधी जयंती के उपलक्ष पर हाफ मैराथन का आयोजन नगर निगम द्वारा किया गया। 4 किलोमीटर की दौड़ में कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवी संस्थाओं व आम नागरिकों ने प्रतिभागी बनकर हिस्सा लिया। मैराथन का उद्घाटन नगर निगम के महापौर विजय देवांगन ने हरी झंडी दिखाकर किया। मैराथन को लेकर छात्र-छात्राएं उत्साहित दिखे। प्रतिभागियों को निगम द्वारा आकर्षक टी शर्ट प्रदान किया गया। अर्जुनी चौक से हॉफ मैराथन दौड़ की शुरुआत हुई, जो विंध्यवासिनी माता मंदिर चौक पर खत्म हुई। महापौर विजय देवांगन ने बताया कि 400 से अधिक स्कूलों कॉलेजों के छात्र-छात्राओं वा नागरिकों ने मैराथन में हिस्सा लिया। साथ ही अपील की आप स्वच्छता की शुरुआत अपने घर से ही करें तथा निगम की गाडिय़ों में कचरा को दें ,इधर-उधर न फेके। स्वच्छता आपका श्रृंगार है।
पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित आयुक्त विनय कुमार द्वारा हाफ मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त किए डुमन कुमार को 3100 रुपए का चेक, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया वहीं मिथलेश साहू को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 2000 का चेक ,मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र तो पियूष कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 1000 रुपए का चेक, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मैराथन दौड़ में सुरक्षा व यातायात व्यवस्था पुलिस फोर्स के द्वारा दिया गया ,पुलिस फोर्स पूरे मैराथन रूट पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त पी सी सार्वा, कार्यपालन अभियंता विजय खलखो सहायक अभियंता प्रकृति जगताप, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी, उप अभियंता कमलेश ठाकुर, लोमस देवांगन समेत तमाम लोग मौजूद रहे।