खेलकूद मनुष्य के शारीरिक व मानसिक विकास का प्रमुख साधन है – कविता योगेश बाबर
धमतरी. ग्राम मड़वापथरा मे एम पी इलेवन क्रिकेट क्लब एवं समस्त ग्राम वासियों के तत्वावधान में 4 दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजन के अंतिम दिवस समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण के अवसर पर अतिथि जिला पंचायत वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर व जि़ला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर उपस्थित हुए। जिसमें अंतिम दिवस फ़ाइनल मैच पुरूर इलेवन व मड़वापथरा इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें मड़वा पथरा इलेवन की टीम विजेता रही प्रथम पुरस्कार की राशि 10000 रुपये व इसके साथ ही साथ शील्ड एवं कप भी प्रदान किया गया।
श्रीमती बाबर ने कहा कि खेल मनुष्य के जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है क्रिकेट का खेल भारत में अत्यंत ही लोकप्रिय खेल है जो गाँव गली मोहल्ले और शहर में खेला जाता है फ़ाइनल मैच की विजेता टीम को उनके उत्कृष्ठ खेल के लिए बधाई दी एवं दूसरे स्थान पर आने वाली टीम के सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप अपनी कुछ गलतियों के कारण द्वितीय स्थान पर आए हैं उन गलतियों को सुधारकर भविष्य में और अधिक उत्साह से खेलेंगे तो एक दिन ज़रूर आप प्रथम स्थान में आएंगे कार्यक्रम को निशु चंद्राकर ने भी संबोधित किया व विजयी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर सरपंच नोमिन भोज राम साहू उपसरपंच गौतम मंडावी सीताराम नेताम भूषण नेताम आनंद नेताम एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी व ग्रामवासी उपस्थित थे।