बुद्धि के देवता गणेश की पूजा कर प्राप्त करें ऋद्धि सिद्धि: आनंद पवार
धमतरी। ग्राम डोमा पुराना बाजार चौक में तरुण गणेश उत्सव समिति एवं राजीव युवा मितान क्लब के तत्वावधान में भव्य ऐतिहासिक रामधुनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्री सरगम रामधुनी मंडली बनरौद ( कुकरेल ) के द्वारा सुंदर प्रस्तुति हुई जिसमे मुख्यातिथि के रूप में मां विंध्यवासिनी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष युवा नेता आनंद पवार शामिल हुए , श्री पवार ने कहा कि हर साल यह पर्व भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मनाया जाता है। अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है ,अनंत भगवान के व्रत का महत्व जीवन को संकट को दूर करता है ,साथ ही रिद्धि सिद्धि के दाता विघ्नहर्ता श्री गणेश जी को अगले वर्ष जल्दी आने का निमंत्रण देते हुए बताया कि भगवान श्री गणेश जी के 12 नाम हैं जो कि इस प्रकार है वक्रतुंड, एकदंत, कृष्ण पिंगांक्ष, गजवक्र, लंबोदर, विकट मेव, विघ्न राजेन्द्रम, धूम्रवर्ण, भालचंद्र, विनायकम, गणपति और गजाजन। भगवान श्री गणेश जी के इन 12 नामों के प्रतिदिन सुमिरण से मानव की सभी सभी कठिनाई सभी विघ्न दूर हो जाते हैं। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव विक्रान्त पवार, पूर्व जनपद सदस्य दयाराम साहू, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर एवं ग्राम के बृजभान साहू, कुंजलाल यादव, दयालाल, सुदर्शन मानिकपुरी , सुकलाल सोनवाणी, यशवन्त बनपेला आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।