हिंदू पर्वों में डीजे पर प्रतिबंध भाजपा के कथाकथित हिंदूवादी चेहरे को कर रहा बेनकाब – राजा देवांगन
धमतरी। प्रदेश में डीजे सिस्टम पर प्रतिबंध लगाए जाने पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस प्रतिबंध का विरोध जताया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि गणेशोत्सव जैसे प्रमुख हिंदू त्यौहार में भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा पाबंदी लगाए जाना हिंदुओ की आस्था के साथ खिलवाड़ है। पूरे प्रदेश में गणेश विसर्जन और गणेश झांकी का कार्यक्रम पूरे उत्साह और सौम्य तरीके से मनाया जाता है किंतु भाजपा सरकार द्वारा डीजे व धुमाल पर लगाई गई पाबंदी के कारण गणेश भक्तों में निराश और आक्रोश व्याप्त हैं, देश भर में हिंदुत्व का सर्टिफिकेट बाटने वाली भाजपा अपने शासन में हिंदू पर्वों पर डीजे और धूमाल पर प्रतिबंध लगाकर अपना कथाकथित हिंदुवादी चेहरा बेनकाब कर रही है, क्योंकि गणेशोत्सव के पश्चात नवरात्र पर्व भी आने वाला है जहां गरबा जैसे कार्यक्रम जो बिना साउंड सिस्टम के सम्पन्न नही हो पाएगा। हिंदूवादी होने का दिखावा करने वाली भाजपा सरकार के गृहमंत्री बयान देते हुए डीजे मालिकों को डीजे नही बजाने की चेतवानी देते हुए कार्यवाही करने की बात कही है, पर यही समय होता है जब डीजे प्रबंधक के धन आय का अर्जन होता है जिससे उनकी रोजी रोटी चलती है और डीजे उपकरण पर प्रतिबंध लगाने से निश्चित रूप से सीधे उनकी आय पर प्रभाव पड़ेगा।भाजपा की सांय सरकार को इस विषय पर गम्भीरता से उनकी जायज मांगों पर सोच विचार करना चाहिए। परंतु आज सांय सरकार डीजे पर प्रतिबंध लगाकर प्रदेश के समस्त भक्तों के आस्था से घिनौनी खिलवाड़ कर रही हैं।