प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर हो रहा है – राजेन्द्र गोलछा
प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन पर जिला भाजपा मंत्री ने बधाई देते हुए बताई उपलब्धियां
नगरी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला मंत्री राजेंद्र गोलछा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में लगातार विकास हो रहा है। देश विकसित भारत की ओर आगे बढ़ रहा है। तीसरे कार्यकाल के इन 100 दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इसके साथ ही हर वर्ग लोगों को इसका लाभ मिलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है की 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है और जिसके चलते अनेक योजनाएं केंद्र सरकार के द्वारा लागू किया गया है और इसका लाभ मिल भी रहा है। श्री गोलछा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर तरक्की की ओर अग्रसर है। पिछले 10 सालों में दुनिया भर के अलग-अलग राष्ट्रो प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान दिया है। इससे दुनिया भर में भारत का मान बढ़ा है। पिछले 10 सालों में गरीबो को घर, शौचालय, गैस, पानी, बिजली, अनाज, लाखो की नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधायें देने का काम मोदी सरकार ने किया है। युवाओं के रोजगार के लिए प्रधानमंत्री ने 2 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की है। 5 साल में 4 करोड़ से अधिक युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। देश का इंफ्रास्टेक्चर लगातार मजबूत हो रहा है। गरीब, किसान, मध्यम वर्गीय व व्यवसायियों सहित सभी वर्गो को लाभ पहुंचाया जा रहा है।