च्वाइस सेंटरों में कॉलेज छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए कर रहे ऑनलाइन आवेदन
धमतरी। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा पोर्टल चालू कर दिया गया है। इससे 18 जून को कालेजों में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। पहले दिन ही छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में च्वाइस सेंटरों में पहुंचे। जहां वे विभिन्न संबंधित दस्तावेज के साथ नियम के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करते नजर आये। हालांकि कुछ जगह सर्वर की समस्या होने से छात्रो को थोड़ी परेशानी हुई। जिले में शासकीय कालेजों की संख्या करीब नौ है। इसमें बीसीएस पीजी कालेज, एनआरएम गल्र्स कालेज धमतरी, नवीन कालेज आमदी, संत गुरुघासीदास पीजी कालेज कुरुद, सिलौटी कालेज, म?हर्षि वेदव्यास कालेज भखारा, शासकीय कालेज मगरलोड, सुखराम नागे कालेज नगरी, शासकीय कालेज कंडेल शामिल है। इन कालेजों में प्रवेश सीटो की संख्या कुल करीब 4000 है। जबकि इस बार बारहवीं में अच्छे अंक से पास होने वालो की 8191 है। इससे इस बार प्रवेश के लिए प्रतिस्पर्धा रहने के आसार है। पीजी कालेज प्राचार्या डा. श्रीदेवी चौबे ने बताया कि 18 जून से ऑनलाइन आवेदन प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसके लिए यूनिवर्सटी द्वारा पोर्टल भी खोल दिया गया है। छात्र छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय छात्र सावधानी अवश्य बरते। कई बार हड़बड़ी के चलते ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि हो जाती है। इससे ऐसे छात्रो को बाद में परेशानी होती है।