तुमाबुर्जुग में गौ अभ्यरण बनने की बढ़ी उम्मीदें, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
गौ सेवक सुबोध राठी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भेंटकर सौंपा ज्ञापन
धमतरी। गौ सेवक सुबोध राठी, अन्ना सफारे प्रांत संयोजक गौ सेवा गतिविधि छत्तीसगढ़ ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर धमतरी जिले में गौ अभ्यारण्य प्रारंभ करने के लिये ज्ञापन दिया। जिसमें बताया गया है कि धमतरी जिले के धमतरी विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत तुमराबहार के आश्रित ग्राम तुमाबुजुर्ग में गौ अभ्यारण्य प्रारंभ करने के लिये तमाम परिस्थितियां उपलब्ध है। लगभग 100 एकड़ राजस्व की शासकीय भूमि के अलावा ग्राम के चारों ओर लगभग 25 वर्ग किलोमीटर का जंगल उपलब्ध है जो गायों के लिये पर्याप्त चारागाह है। ग्राम की सीमा में महानदी का बड़ा कछार लगा हुआ है। जहां वर्षभर पानी एवं गर्मी में पर्याप्त चारा उपलब्ध रहता है। आसपास कृषि भूमि कम मात्रा में है जिससे फसल को गायों से नुकसान होने की संभावना अत्यंत कम है। इसके अलावा रायपुर- जगदलपुर नेशनल हाईवे से लगा हुआ क्षेत्र है, जो लगभग 5000 गोवंश का सरंक्षण एवं संवर्धन के लिये अनुकुल है। उक्त क्षेत्र धमतरी-बालोद एवं कांकेर तीनों जिले की सीमा से लगा हुआ है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।