Uncategorized
नगरी नपं. के पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र शुक्ला ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष में किया जनसम्पर्क
बलौदाबाजार विधानसभा के शक्ति केंद्र ढाबाडीह में बूथ क्रमांक 84 देवरी क्रमांक 94 ढाबाडीह क्रमांक 95 झोका क्रमांक 96 खजुरी में जनसंपर्क कार्यक्रम व बैठक लेकर प्रवासी कार्यकर्ता नगरी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र शुक्ला ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष में संकल्प दिलाकर विजय बनाने के लिए आह्वाहन किया. जनसंपर्क कार्यक्रम में शक्ति केंद्र प्रभारी मुरारी लाल साहू संयोजक गुलपत ध्रुव सह संयोजक रेवाराम ध्रुव परदेसी राम नेताम मानसिंह ध्रुव पोषण यादव जेठूराम कोसले गगेश्वर ध्रुव जीवन ध्रुव टकेश्वर ध्रुवनरेश निषाद अमृत लाल ध्रुव रामजी जगत शंकरलाल जगत सीताराम निषाद आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे.