धार्मिक कथाओं का श्रवण करने से भक्ति की प्रकाष्ठा का निर्माण होता है – ओंकार साहू
तीन दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया

धमतरी। नगर पंचायत आमदी के शांति चौक में तीन दिवसीय रामधुनी स्पर्धा का शुभारंभ हुआ। जिसके मुख्य अतिथि अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति धमतरी ओंकार साहू थे। उन्होने कहा कि जहां राम नाम है वहीं सत्य का वास होता है, सत्यता परखती है इंसान को कि वह किस प्रकार से अपने धर्म से जोड़कर कार्य करते हैं। संगीतमय रामधुनी का अलौकिक आनंद जीवन को पुलकित बना देता है। निरंतर धर्ममय वातावरण में धार्मिक कथाओं का श्रवण करने से भक्ति की प्रकाष्ठा का निर्माण होता है। जीवन रूपी भवसागर में अपने धर्म और आध्यात्मिक के प्रति कर्म करते रहना है।

अध्यक्षता हेमंत माला अध्यक्ष नगर पंचायत आमदी ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप में तेजराम साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत आमदी, भूषण साहू प्राधिकृत अधिकारी कृषक सेवा सहकारी संस्था आमदी, ज्ञानेश्वर साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज आमदी रामचंद्र देवांगन शिक्षक राज्यपाल पुरस्कृत, गजेंद्र कुंभकार नेता प्रतिपक्ष आमदी धनीराम साहू एल्डरमैन, तीरथ राम साहू एल्डरमैन, नागेंद्र साहू समाजसेवी आमदी, राजेश साहू शिक्षक, राम अवतार शर्मा रिटायर्ड तहसीलदार, हेमलाल साहू अध्यक्ष मानस आयोजन समिति आमदी, ज्योतिष विश्वास शिक्षक, श्रीमती कविता साहू पार्षद, श्रीमती उषा देवांगन पार्षद, श्रीमती सुनीता साहू पार्षद, श्रीमती लखेश्वरी साहू पार्षद, अनीता ठाकुर पार्षद, श्रीमती भुवनेश्वरी साहू पूर्व पार्षद, श्रीमती निर्मला साहू पूर्व पार्षद, कुमारी राजकुमारी दीदी समाजसेवी आदि उपस्थित थे।

