शिक्षा और रोजगार को लेकर संसद घेरने पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार
भाजपा सरकार देश के शिक्षा स्तर को गिराने और रोजगार को खत्म करने का प्रयास कर रही है-राजा देवांगन
शिक्षा और रोजगार जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में संसद भवन का घेराव किया गया जिन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया .जिसमें एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन व उनके साथी भी शामिल थे.एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि एनएसयूआई ने बेरोजगारी, भर्ती में देरी और शिक्षा के बजट में कटौती जैसे मुद्दों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ‘संसद मार्च’ निकाला था , भाजपा सरकार ने शिक्षा के बजट में कटौती की है जिसका छात्रों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, भर्ती परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक, भ्रष्टाचार और अल्पसंख्यक एवं हाशिए के समुदायों के लिए छात्रवृत्ति बंद करने जैसी नीति से अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए छात्रवृत्ति में 50 प्रतिशत की कटौती हुई है जो आरक्षण नीतियों का उचित क्रियान्वयन नहीं है, जिससे हाशिए पर पड़े समूहों को अवसरों से वंचित होना पड़ रहा है।श्री देवांगन ने आगे कहा कि ये मोदी सरकार शिक्षा और छात्रों के खिलाफ है, भाजपा सरकार देश के शिक्षा स्तर को गिराने और रोजगार को खत्म करने का प्रयास कर रही है जिसके खिलाफ एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया पर गृहमंत्री अमित शाह के इशारों पर दिल्ली पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे हजारों छात्रों, युवाओं और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया पर एनएसयूआई भाजपा सरकार की इस छात्र और शिक्षा विरोधी नीति के खिलाफ खड़ी होकर लड़ाई लड़ती रहेगी.
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के साथ प्रशांत शर्मा ,ओमप्रकाश मानिकपुरी,जय श्रीवास्तव, पूरन सोनी,अमन साहू,तेज़ प्रकाश साहू,सुदीप सिन्हा, जय ध्रुव,चन्दू सोनकर,सुनील सिन्हा, लक्की निर्मलकर,सूर्या कश्यप, अरविंद यादव,चैतन्य साहू,अज्जु देवांगन,तेजप्रताप साहू,उदय साहू सहित दर्जनों कार्यकर्ता गिरफ्तार हुए.