Uncategorized

समय सीमा की बैठक अब हर मंगलवार को होगी आयोजित

अधिकारी हर सोमवार को मुख्यालय में रहकर जनता की समस्याआें को सुनना और लंबित प्रकरणों का निराकरण करना करें सुनिश्चित-कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी

*पांचवीं, आठवीं के परीक्षा परिणाम बेहतर करने पालकों की लें बैठक, दसवीं, बारहवीं की ऑनलाईन कक्षाएं शाम के वक्त नियमित रूप से ली जाए*

*समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश*

धमतरी 14 जनवरी 2025/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को हर सोमवार को मुख्यालय में रहकर आमजनों की समस्या, शिकायत और मांग सहित लंबित प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी अधिकारी, कर्मचारियों को प्रतिदिन दस बजे कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करने के निर्देश उन्होंने दिए। कलेक्टर ने कहा कि समय सीमा की बैठक अब हर मंगलवार को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही राजस्व अमला को निर्देशित किया कि शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि हितग्राहीमूलक कार्यों में मृत व्यक्ति को सूची से हटाई जाए और पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। इसके अलावा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र तत्काल बनाने, के निर्देश कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम, नगरनिगम आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दसवीं और बारहवीं के शत्-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के मद्देनजर ऑनलाईन संध्याकालीन कक्षाएं प्रारंभ कर इसमें अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जोड़ने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए। इसकी सूचना सभी स्कूलों और छात्रावासों में देने और मुनादी कराने कहा, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने पांचवीं एवं आठवीं के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए पालकों की बैठक आहूत करने के निर्देश भी बैठक में दिए। बैठक में कलेक्टर ने मत्स्य शुल्क, प्रधानमंत्री जनमन और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित प्रकरण, स्वच्छता शुल्क, अमृत सरोवर निर्माण, ई-फायलिंग इत्यादि की जानकारी ली और गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में कार्यों को पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही लक्ष्य अनुरूप रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाना सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने पेयजल संबंधी समस्या समस्याओं का शत्-प्रतिशत निराकरण करने कहा तथा टुल्लू पम्प संबंधी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन और पीएम सूर्यघर के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश भी कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में दिए।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!