Uncategorized
निकली दादा जिन कुशल सूरी जी की भाव पालकी यात्रा
सतीश सुशीला नाहर को मिला पालकी उठाने का सौभाग्य
धमतरी. आज दादा जिन कुशल सूरी जी की भाव पालकी यात्रा पूज्य श्री लयस्मिता श्रीं जी म.सा.आदि ठाणा की निश्रा में (मालपूरा ) श्री लालचंद्र जी बसंत कुमार जी नाहर के निवास स्थान गुजराती कालोनी पहुंची। इस शुभ अवसर पर सतीश सुशीला नाहर कोपालकी उठाने का सौभाग्य मिला।जिसमें नाहर परिवार एवं समाज जन बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर भाव यात्रा की शोभा बढाई।इस भाव यात्रा के लाभार्थी नीरज सरिता नाहर थें।पालकी यात्रा नाहर निवास पहुंचने के पश्चात पूज्य श्री लयस्मिता श्री जी म.सा आदि ठाणा के निश्रा में दादा गुरु देव की पूजा पढ़ाई गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी साधर्मिक जनो के लिए नवकारसी की व्यवस्था रखी गई थी।