Uncategorized
यात्री बसों के संचालन में यातायात नियमों का पालन कराने डीएसपी यातायात मणीशंकर चन्द्रा ने चालक-परिचालकों को दी समझाईश
बस स्टैण्ड के बाहर मुख्य मार्ग पर बसे खड़ा न करने के दिए निर्देश
धमतरी। यात्री बसों के संचालन में यातायात नियमों के पालन के प्रति डीएसपी यातायात मणीशंकर चन्द्रा गंभीर है। इसी के तहत नया बस स्टैण्ड पहुंचे और बस चालक-परिचालकों से चर्चा कर उन्हें यातायात नियमों के पालन की हिदायत दी। ज्ञात हो कि धमतरी के नया बस स्टैण्ड में रायपुर-बस्तर, दुर्ग भिलाई, गरियाबंद, नगरी, सिहावा, बालोद, राजनांदगांव आदि रुटो के लिए रोजाना बसे चलती है। इन बसो में हजारों यात्री सफर करते है। बसों के संचालन के दौरान कई बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाता है। जिससे यातायात जाम दुर्घटना की आंशका बढ़ जाती है। ऐसे में यातायात नियमों का पालन कराने डीएसपी यातायात श्री चन्दा नया बस स्टैण्ड पहुंचे और विशेषकर बस स्टैण्ड के बाहर मुख्य मार्ग पर बसे खड़ी न करने, सड़क पर यात्री बैठाने, उतारने आदि पर रोक लगाने की निर्देश दिए।