निगम आयुक्त ने नेहरू उद्यान का किया निरीक्षण, गार्डन के रख रखाव के साथ ही जीर्णोद्धार करने के दिए निर्देश
धमतरी- निगम आयुक्त विनय कुमार द्वारा शहर को व्यवस्थित रूप देने का प्रयास लगातार किया जा रहा है, उनके द्वारा सुबह सभी प्रकार की कार्यों का निरीक्षण, समीक्षा बैठक, शासन की योजनाओं को आम नागरिक तक पहुंचने का प्रयास भी जारी है। इसी कड़ी में आयुक्त शहर के गार्डन को सवराने में जुटे हुए है, जिसके लिए वे गार्डन का निरीक्षण कर रहे। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह नेहरू गार्डन पहुंचे। जहा उन्होंने ने छोटे छोटे मरम्मत कार्य को तत्काल करवाने का निर्देश देते हुए, गार्डन की रखरखाव की समुचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है जिससे वहां आने वाले बच्चों नागरिकों को एक अच्छा स्वच्छ वातावरण मिल सके।साथ ही निगम क्षेत्र के सभी गार्डन को फिर से जीवित करने नई कार्योजना बनाने का आदेश संबंधित अधिकारी को दिया है।
रैन बसेरा की अव्यवस्था देख भड़के आयुक्त ने महिला समूह को नोटिस जारी करने का दिया निर्देश
जिला अस्पताल के समीप बने रैन बसेरा के औचक निरीक्षण के दौरान फैली अवस्था से नाराज होते हुए आयुक्त ने तत्काल नोटिस जारी कर व्यवस्थित करने का निर्देश दिया साथ ही संबंधित अधिकारी को स्पष्ट निर्देशित किया की अगर नोटिस का पालन स्व सहयत समूह द्वारा नही किया जाता है तो तत्काल टेंडर निरस्त कर दूसरी महिला समूह को देने की प्रक्रिया करे। इस दौरान उन्होंने अस्तपाल परिसर के सफाई तथा नाली सफाई का भी अवलोकन किया। खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए तैयार किए गए बैडमिंटन कोर्ट भी पहुंचे और वहां खिलाड़ियों से मिलकर बुनियादी सुविधाओं को लेकर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त पीसी सार्वा, सहायक अभियंता महेंद्र जगत एवं प्रकृति जगताप, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शेर खान, उप अभियंता कमलेश ठाकुर एवं लोमस देवांगन, नमिता नागवंशी, सफाई विभाग के कर्मचारी धनेश सिन्हा आदि मौजूद रहे।