Uncategorized
तिरंगे के रंग से जगमग हो रही सड़क
धमतरी। शहर के मध्य से होकर गुजरे पुराने एनएच 30 पर बने रोड डिवायडर में लगे विद्युत पोल में एलईडी लाईटे लगाकर रोशनी से जगमग किया गया है। जिसमें रायपुर रोड पर तिरंगे के रंग में एलईडी लगाई गई है जो कि आकर्षक प्रतीत हो रही है।