तीन गांजा तस्क़र गिरफ्तार, 2 लाख 24 हजार का 11 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त
सिहावा पुलिस व सायबर सेल द्वारा की गई कार्यवाही
आगामी लोक सभा 2024 चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब, गांजा एवं संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।इसी क्रम मे थाना सिहावा पुलिस व सायबर सेल धमतरी द्वारा कल रात ग्राम सांकरा फारेस्ट नाका चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग दौरान मेचका की ओर से आ रहे एक काला रंग के पल्सर वाहन कमांक सी.जी. 05 एएन 2307 जिसमे तीन व्यक्ति सवार थे उन्हे रोकने कर विधिवत् तलाशी पर आरोपीगण अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखे मिला जिसके कब्जे से 11 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 224000रूपये, दो नग एन्ड्राईड मोबाईल कीमती 11000 रूपये एवं मोटर सायकल पल्सर सी.जी. 05 एएन 2307 कीमती 70000रूपये नगदी 1500 रूपये जुमला किमती 306500 रूपये बरामद कर जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत पाये जाने से थाना सिहावा में अप.क्र. 62/24 धारा- 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। पकड़े गए आरोपियों में दिलीप कुमार ध्रुव पिता दिनेश कुमार ध्रुव 38 वर्ष मूलगाँव, थाना मगरलोड,विघ्नेश्वर साहू उर्फ बिट्दु साहू पिता दुर्योधन साहू 19 वर्ष गांधी चौक सांकरा, थाना सिहावा, दुर्योधन साहू पिता स्व. समारू राम साहू 54 वर्ष गांधी चौक सांकरा शामिल है.उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सन्नी दुबे, सायबर प्रभारी, उप निरीक्षक उमाकांत तिवारी थाना प्रभारी सिहावा, सउनि. दुलाल नाथ, आरक्षक चण्डीकेशर चौहान, टिकेशर साहू, सौरभ साहू, राजेन्द्र चिण्डा, रितेश कश्यप,थाना सिहावा एवं सायबर से वीरेंद्र सोनकर, योगेश ध्रुव,आनंद कटकवार का योगदान रहा।