सड़कों पर ट्रैक्टर चलाने से पहले हटाएँ लोहे का रिंग:परिवहन अधिकारी की अपील
धमतरी जिला परिवहन अधिकारी मुजाहिद खान ने जानकारी देते हुए कहा है कि ट्रैक्टर के पिछले पहिये पर लगाए जाने वाले लोहे का रिंग (डबल-केज्ड) केवल खेतों में काम करने के लिए स्वीकृत है। इन विशेष पहियों का उपयोग यदि पक्की सीमेंट सड़कों पर किया जाता है, तो सड़कों की सतह को गंभीर क्षति पहुँचती है और साथ ही दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमानुसार इन रिंग्स को सड़कों पर ट्रैक्टर चलाने से पहले अनिवार्य रूप से हटाना आवश्यक है, लेकिन लगातार नियमों का उल्लंघन देखा जा रहा है।जिला परिवहन अधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि नियमों का पालन करें और ट्रैक्टर को सड़कों पर चलाने से पूर्व पिछले पहिये पर लगे लोहे का रिंग अवश्य हटा दें। उन्होंने चेतावनी दी कि नियम तोड़ने पर संबंधित वाहन स्वामी एवं चालक के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही, वाहन जब्ती और लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

