गुजरात के प्रशिक्षको ने दिया गरबा का प्रशिक्षण
आज से कुरूद व भखारा में डांडिया गरबा का शुभारंभ
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। नवरात्रि पर्व में शक्ति की भक्ति, मां अम्बे की आराधना के उद्देश्य प्रतिभा चंद्राकर के मार्गदर्शन में गरबा परिवार द्वारा नौ दिवसीय रात्रिकालीन गरबा डांडिया महोत्सव का आयोजन कुरुद के इनडोर स्टेडियम व भखारा के रामलीला मैदान में आयोजित है। जिसे लेकर कुरूद और भखारा नगर में उत्साह का माहौल है। डांडिया गरबा नृत्य कार्यक्रम में गुजरात के प्रशिक्षक सन्नी गिल, रवि भारद्वाज, सनी मोरे द्वारा विगत सात दिनों तक इनडोर स्टेडियम परिसर में 800 प्रतिभागियों को चार चरणों में गरबा के विभिन्न स्टेप्स जैसे बेसिक, कृष्णा, पायल, रंगीलो, मोर पीच, डौडिया, दो ताली, तीन ताली, चौकडी, छकड़ी, टिमली एवं हैण्ड एवं लेग मूवमेंट की जुगलबंदी के साथ ही संगीत की धुन पर गरबा और डांडिया की बारीकियों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया है कि पूरे नौ दिन अलग-अलग परिधानों में प्रतिभागी दिखेंगे। आयोजन समिति द्वारा नवरात्रि के प्रथम दिवस में हरा रंग या छतीसगढ़ी परिधान, द्वितीय दिवस सफेद रंग या बंगाली परिधान, तृतीय दिवस संतरा या धार्मिक परिधान या पात्र. चतुर्थ दिवस नीला या मराठी परिधान पांचवे दिन मल्टी कलर या कुर्ता पैजामा या चनिया चोली, छठवां दिन बैगनी या पंजाबी परिधान, सातवां दिन पीला या राधा कृष्ण वेशभूषा, आठवां दिन लाल रंग या साडी, घाघरा चुनरी और अतिम दिन गुजराती परिधान या केडिया ड्रेस कोड, रंग और थीम भी निर्धारित है। नवरात्रि के प्रत्येक दिन आयोजित सम्मान समारोह में नगर एवं क्षेत्र के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित युवा प्रतिभाओं नेशनल खेलने वाले खिलाडियों के साथ ही लीक से हटकर विशिष्ट क्षेत्रों में कार्य से अपनी पहचान बनाने वाले युवा प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जायेगा।