कुरुद में नवरात्र पर उमड़ी भक्तों की श्रद्धा, देवी मंदिरों में गोधुली बेला में जलेंगे आस्था के दीप
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। आज से शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व प्रारंभ हो गया। नगर की अधिष्ठात्री देवी मां चंडी मंदिर सहित शीतला मंदिर, काली मंदिर छत्तीसगढ़ महतारी कुरूद नगर के साथ-साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के भी देवी मंदिरों में आज शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ ज्योत कलश प्रज्वलित किए जायेंगे।
नगर की प्राचीनतम देवी मां चंडी मंदिर में कुरूद नगर सहित अन्य जिलों व प्रदेश के भी श्रद्धालु भक्तजन ज्योत जलवा कर अपनी सच्ची श्रद्धा प्रकट करते हैं। चंडी मंदिर में बीते वर्ष क्वॉर नवरात्रि में ढाई हजार के लगभग ज्योत कलश स्थापना हुई थी। इस वर्ष भी हजारों श्रद्धालु भक्तजन अपनी भक्ति और आस्था की ज्योत जलवा रहे है।
शारदीय नवरात्र में कुरूद नगर के मां चंडी मंदिर, छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर, शीतला मंदिर प्राचीन, शीतला मंदिर पचारीपार, मां अंगार मोती मंदिर दानीपारा में देवी अराधना के साथ घट स्थापना मुहूर्त दिन 11.26 से 12.24 बजे तक होगी। इस नवरात्रि में माता हाथी पर सवार होकर आयेगी। हाथी पर माता का आगमन इस बात की ओर संकेत कर रहा है कि इस साल अच्छी वर्षा होगी और खेती अच्छी होगी। देश में अन्न धन का भंडार बढ़ेगा। वहीं सोमवार 23 अक्टूबर को नवरात्रि का आखिरी दिन रहेगा। पूरे नव दिनों तक कुरूद नगर माता की भक्ति में लीन हो सेवा गीत, दुर्गा पंडालों, देवी मंदिरो में उमड़ेगा।