खिड़कीटोला के जंगल में जुआ, 12 जुआरी गिरप्तार, 33,850 रुपये जप्त
थाना रूद्री पेट्रोलिंग को मोबाईल से मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम खिड़कीटोला के जंगल में कुछ लोग रूपये पैसे से हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती ताश नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर ग्राम खिड़कीटोला के जंगल में जाकर घेराबंदी कर ताश नामक जुआ खेलते 12 आरोपियान पकड़े गये.जिनमे गोपाल साहू पिता मंगल साहू 27 वर्ष मराठापारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी, प्रदीप राणा पिता बाईनाथ राणा 31 वर्ष सोरिद बरपारा धमतरी, रमेश साहू पिता बिसाली साहू 52 वर्ष बडे बोरिद थाना गुरूर जिला बालोद,इन्दर देवांगन पिता नत्थूलाल देवांगन 32 वर्ष गणेश चौक भटगांव थाना रूदी, महेश साहू पिता सोहन लाल साहू 42 वर्ष मजराटोला भेटगांव थाना रूदी, खिलावन देवागंन पिता जीवराखन देवागंन 46 वर्ष गणेश चौक भटगांव थाना रूंदी,पतिराम देवांगन पिता श्यामलाल देवांगन 52 वर्ष देवांगन पारा,भटगांव थाना रूदी, बेनीराम देवांगन पिता जीवनलाल देवागंन 47 वर्ष मेनरोड भटगांव थाना रूदी, इंद्रजीत ध्रुव पिता स्व० चैतराम ध्रुव 35 वर्ष मेनरोड अमलीपारा भटगांव थाना रूदी, हीरालाल सिन्हा पिता नकुलराम सिन्हा 32 वर्ष मजराटोला भटगांव थाना रूदी,नंद किशोर विश्वकर्मा पिता प्यारे लाल 46 वर्ष बालोदगहन थाना गुरूर जिला बालोद, डेमन लाल कोष्टा पिता रामचंद कोष्टा 33 वर्ष लक्ष्मी चौक भटगांव थाना रूद्री का रहने वाले बताये जिनके पास एवं फड़ से गवाहों के समक्ष जुमला रकम 33,850 रूपये व 52 पत्ती ताश जब्त किया गया एवं आरोपियों के विरुद्ध थाना रूद्री के अपराध क्र.36/24 धारा 3(2)(छ०ग०) जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रूद्री डीएसपी.परि. सुश्री विंकेश्वरी पिंदे,प्रधान आरक्षक वीरेंद्र लारेन्द शेखर सिन्हा आरक्षक योगेश नाग,ढाल सिंह महिला आरक्षक सबा मेंमन एवं रूद्री पुलिस स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।