श्री श्याम मंदिर में 7 से 14 सितंबर तक होगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
7 को श्री हनुमान मंदिर पुरानी मंडी से श्री श्याम मंदिर तक निकाली जाएगी पोथी यात्रा
धमतरी। 7 से 14 सितंबर तक श्रीश्याम मंदिर धमतरी में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पितृमोक्षार्थ निमित किया जा रहा है। जिसमें वृदांवन के पंडित आनंद कृष्ण ठाकुर कथा वाचन करेंगे। भागवताचार्य श्री आनंद कृष्ण जी ठाकुर श्याम सुंदर अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, भगवानदास गोयल, प्रहलाद राय, मनमोहन अग्रवाल, मोहन अग्रवाल परिवार द्वारा 7 से 14 सितंबर तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। 7 सितंबर को पोथी यात्रा प्रात: 10 बजे श्रीहनुमान मंदिर पुरानी मंडी से श्रीश्याम मंदिर तक निकाली जाएगी। पहले मंगलाचरण, श्रीमद्भागवत महात्मय पर कथा पं. आनंद कृष्ण ठाकुर कहेंगे। 8 सितंबर को कपिल अवतार, ध्रुव चरित्र, सुखदेव आगमन, 9 सितंबर को जड़भगत कथा एवं नरसिंह अवतार, प्रहलाद चरित्र, 10 सितंबर को श्रीवामन अवतार, मोहिनी चरित्र, रामकथा, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 11 सितंबर को श्रीकृष्ण बाललीला, 12 सितंबर को गोपी उद्धव संवाद, रूखमणी विवाह, 13 सितंबर को सुदामा चरित्र, परिक्षीत मोक्ष, व्यास पूजन कथा समाप्ति, 14 सितंबर को हवन यज्ञ एवं पूर्णाहूति होगी।