
धमतरी । ग्राम राँवा में आयोजित शिव महापुराण की कथा में हिंदू जागरण मंच के प्रांत युवा आयाम प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर, प्रांत के सेवा प्रमुख मोहन साहू शिव महापुराण व्यास पीठ का पूजन एवं आरती में सम्मिलित हो सर्व सनातन समाज के कल्याण के लिए प्रार्थना की। दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि शिव जी हमे जीवन में समदर्शी होना सिखाते है, वे स्वयं अभावों में रहते है, किसी विशेष अर्चना की अपेक्षा वो अपने भक्तों से नहीं करते है परन्तु अपने भक्तों की सुनते जरूर है । शिव कथा से हमे आध्यात्मिकता, नैतिकता एवं धार्मिकता सीखने को मिलती हैं। शिव पूजन विनाशकारी शक्ति, बुराई को नष्ट करने और अच्छाई को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार है। साथ ही आध्यात्मिक ज्ञान और आत्म-साक्षात्कार के लिए, स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए भी की जाती है। दीपक सिंह ठाकुर ने जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि आज का सामाजिक परिवेश कुछ असामाजिक तत्वों के कारण दूषित होते जा है, जिनसे हमें बचने की आवश्यकता हैं । आज धर्मांतरण का खेल खुलेआम रूप चल रहा है आज हमें इन सभी से सतर्क रहने की आवश्यकता हैं अपने सनातन धर्म में हमे आस्था रख कर अपने घर परिवार समाज को विधर्मियों से बचाया के रखना है । आज लोग केवल अगरबत्ती और नारियल चढ़ा के भगवान से लाखों की कामना करते है मैं कहता हूं आप सभी अपने दिनभर के समय से आधा घंटा प्रभु के लिए निकाले, उनकी आराधना, साधना में समय नियमित रूप से दे, उन्होंने आगे कहा कि हमें आज अपने बच्चों को हमारी संस्कृति एवं सनातन धर्म की शिक्षा देने की आवश्यकता हैं उन्हें अच्छी सिख दे जिससे वो कुमार्ग में न चले बल्कि सनातन धर्म को जाने उसका पालन करें एवं उसके रक्षणार्थ तैयार हो ।
