Uncategorized
अंटग वासियों ने विकास की सौगात हेतु जताया कुरूद विधायक अजय का आभार
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। ग्राम अटंग में 13.20 लाख के शेड निर्माण के लिए राशि स्वीकृति कराने पर पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर का आभार व्यक्त करने कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांव के अमलेश साहू, बैतल साहू, तिजू राम साहू, मेशु राम साहू, डिगेंद्र साहू, रोशन साहू, और मोती लाल साहू उपस्थित रहे। सभी ने विधायक अजय चंद्राकर का आभार व्यक्त किया।