कुरूद नगर में लगेगी भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर की विशाल प्रतिमा
जयंती अवसर पर भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने की घोषणा
भाजपा कुरूद नगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप मे नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने कहा बाबा अम्बेडकर हमारे संविधान निर्माता है, मोदी सरकार ने भारत रत्न डा. अम्बेडकर को सही सम्मान दिया है.हर वर्ष उनकी जयंती मनाई जाती है.इस अवसर पर वक्ताओं ने डा. अम्बेडकर को याद कर नगर की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए रखी अपने बातें सर्व प्रथम नगर पंचायत के सभापति महेन्द्र गायकवाड़ ने भारत रत्न डा. अम्बेडकर को नमन करते हुए संविधान निर्माता के बारे में अवगत कराये, पश्चात पार्षद रविप्रकाश मानिकपुरी ने कविता के माध्यम से डा. अम्बेडकर जी और नारी शक्ति के बारे में वक्तव्य दिये, वहीं भाजपा नेता विकास चन्द्राकर ने भी डा अम्बेडकर की जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा अम्बेडकर जी हमारे सच्चे मार्गदर्शक है, उनकी जयंती मनाना हम सबके लिए सौभाग्य है नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर को भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा महापुरुषों को लेकर कार्यकम करना हम सबके लिये सौभाग्य है.कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर ने कहा कुरूद नगर विधायक अजय चन्द्राकर के मार्गदर्शन में निरंतर विकास रथ को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है, कुरूद नगर पंचायत क्षेत्र में महापुरुषों का प्रतिमा भाजपा की देन, यहाँ के समस्त चौक चौराहों को पूर्व में ज्योति जी ने स्थापित कर विकसित किये थे, आज पुनः वार्ड एवं नगर वासियों के माँग पर डा. भीमराव जी के जयंती अवसर पर प्रतिमा स्थापित करने के लिए भाजपा की ओर से आग्रह है.इस अवसर पर कार्यकम का संचालन महामंत्री प्रभात बैस ने और आभार प्रदर्शन व्यापारी संघ अध्यक्ष एवं भाजपा नेता योगेन्द्र सिन्हा ने किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभापति मिथलेश बैस, महेन्द्र गायकवाड़, सितेश सिन्हा, राजकुमारी ध्रुव, रवि मानिकपुरी, वरिष्ठजन भारत भूषण पंचायन, मुलचंद सिन्हा, विकास चन्द्राकर, शत्रुघ्न साहु, किशोर यादव, चुनमुन चन्द्राकर, खिलेन्द्र देवांगन, दीलिप टंडन, खेमराज सिन्हा, राजु कुर्रे, भक्खु सेन, बिसन कंवर, टिकेशेवर चन्द्राकर, राजु साहु, मन्नू विश्वकर्मा महिला मोर्चा पदाधिकारियों में भारती पंचायन, भूमिका सिन्हा, सरिता ओझा, कमिथला साहु, चित्रलेखा टंडन, विधा शर्मा, सुरेखा चन्द्राकर, अनुराधा साहु, ममता साहु, संगीता सेन, श्यामा नागर्ची, हेमा सेन सहित सैकड़ों के संख्या में नगरवासी गण सम्मिलित हुए .