वास्तविक सह आभासी माध्यम से संपन्न हुआ देश का सबसे बड़ा संवाद कार्यक्रम – कविन्द्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बूथ के कार्यकर्ताओं को दिया संगठन मंत्र
धमतरी. मंगलवार सुबह मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल मे देश के सभी लोकसभा क्षेत्र से विस्तारक के रूप मे चयनित हजारों कार्यकर्ताओं की कार्यशाला मे उन्हे संगठन का मंत्र देने तथा उनसे सीधे संवाद करने पहुँचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बूथ के कार्यकर्ता के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य है अपने बूथ अपने गाँव अथवा मोहल्ले के निवासियों की सेवा करना । किसी का शासकीय कार्य मे मदद करना, किसी के स्वास्थ्य समस्या मे उसके काम आना, किसी को शिक्षा मे सहायता देना, कहीं की कोई स्थानीय समस्या हो तो उसको संगठन के पदाधिकारियों या जनप्रतिनिधियों से मिलाकर उसके समाधान का प्रयास करना यही कार्यकर्ता का धर्म भी है और सबसे बड़ा चुनाव प्रचार भी । उन्होंने कहा कि जनता के बीच जब भी अपने कार्यों को लेकर जायें तो उसके सामने तुलनात्मक रूप से अपनी बात रखें जैसे कि पहले गैस का कनेक्शन लेने कितनी प्रक्रियाओं और सिफारिशों की जरूरत पड़ती थी अब यही काम सरकार आम जनता को मुफ्त मे घर पहुंचा कर दे रही । पहले नल कनेक्शन मिलना कितना मुश्किल था अब हर घर शुद्ध पेय जल पहुँच रहा है । अपना आवास कभी सपना हुआ करता था, सड़कें तो होती ही नही थी, 30 प्रतिशत गांवों मे बिजली नही थी ये सब विषय जनता के बीच तुलनात्मक रूप से रखने की आवश्यकता है । राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व मे गरीबी 22 प्रतिशत से घट कर 10 प्रतिशत के नीचे आ गयी है । विश्व मे भारत पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गयी है । अमेरिका, आस्ट्रेलिया, जापान, रूस, तुर्की, न्यूज़ीलैंड जैसे देश हमारे प्रधानमंत्री को एक महान शासक के रूप मे सम्मान देते हैं । इस कार्यक्रम को धमतरी जिले के सभी बूथों पर तथा सभी 12 मंडलों मे मंडल स्तर पर भी स्क्रीन लगाकर सुना गया । आमदी मंडल मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे कविन्द्र जैन ने बताया कि वास्तविक सह आभासी माध्यम से संपन्न हुआ यह देश का सबसे बड़ा संवाद कार्यक्रम था जिससे बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता सीधे जुड़े थे । कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मुरारी यदु (अध्यक्ष भाजपा मंडल आमदी), खिलेश्वरी किरण (शक्तिकेन्द्र प्रभारी व पूर्वसदस्य महिला आयोग), डीपेन्द्र साहू (शक्तिकेन्द्रप्रभारी रावां व पूर्व जनपद सदस्य), हेमंत माला (अध्यक्ष नगरपंचायत आमदी), तेजराम साहू (उपाध्यक्षनगरपंचायत आमदी ), राकेश साहू ( उपाध्यक्ष आमदी मंडल), अमन राव (महामंत्री आमदी मंडल ), कोमल यादव (महामंत्री आमदी मंडल), जागेश्वर साहू (शक्तिकेन्द्र प्रभारी), किरण साहू , जितेन्द्र यादव, पुनाराम, उमानंद कुंभकार (पार्षद), प्रेम साहू (पार्षद), जितेन्द्र पटेल, परमेश्वर साहू,किशोर कुंभकार (नगर भाजपा अध्यक्ष आमदी),रूपसिंग साहू,कृपाल साहू,नारायण मटियारा, रूपेश साहू, सोनू साहू , नरेन्द्र पटेल शामिल हुए ।