Uncategorized
भारतीय जैन संगठना महिला शाखा ने जालमपुर स्कूल को प्रदान किया दो ग्रीन बोर्ड
भारतीय जैन संगठना महिला शाखा धमतरी द्वारा जालमपुर स्कूल में दो ग्रीन बोर्ड बच्चों की शिक्षा के लिए दिए गए.इस अवसर पर भारतीय जैन संगठना अध्यक्ष वंदना चौरड़िया शशि, गुलशन मधुकर और प्राचार्य उपस्थित थे. वंदना चौरड़िया ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान देना चाहिए बच्चे ही हमारा उज्जवल भविष्य है और उनके लिए संस्था द्वारा ग्रीन बोर्ड देकर हमें अत्यंत खुशी हो रही है.