Uncategorized
एनएचएआई द्वारा संबलपुर बायपास में लगाया गया ट्रैफिक सिंग्नल
श्यामतराई बायपास में भी ट्रैफिक सिंग्नल लगाने का कार्य है प्रगति पर
धमतरी पुलिस,यातायात द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने दुर्घटना सहित यातायात व्यवस्था बनाने निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में संबलपुर -श्यामतराई बायपास प्रारंभ होने पर जंक्शन में यातायात का दबाव अत्यधिक बढाने पर यातायात को नियंत्रित करने एवं जंक्शन में वाहनों की गति धीमी करने के लिए एनएचएआई को ट्रैफिक सिंग्लन लगाने निर्देशित किया गया था, जिनके द्वारा संबलपुर बायपास में ट्रैफिक सिंग्नल लगाया गया है, एवं श्यामतराई बायपास में ट्रैफिक सिंग्नल लगाने का कार्य प्रगति पर जो दो दिनों में लगने के साथ प्रारंभ होगा।
जिससे जंक्शन में दुर्घटना रहित आवागमन करने में सुविधा मिलेगी।