तपस्या का अनूठा संगम,शिशिर सेठिया ने सिर्फ गर्म पानी के आधार पर पूरे किये 27 उपवास
समाजजनो ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी बधाई एवं शुभकामनाये
धमतरी. धर्म की नगरी धमतरी में चातुर्मास हेतु विराजित परम पूज्य मनोहर श्री जी महाराज साहब की सुशिष्या प्रवचन प्रभावी लयस्मिता श्री जी महाराज साहब के वाणी का प्रभाव के चलते नगर के धर्म निष्ठ श्रावक शिशिर सेठिया आत्मज महेश सेठियाजिन्होंने सिर्फ गर्म पानी के आधार पर आज 27 उपवास की पूर्ण तपस्या करके आगे के क्रम में बढ़ते जा रहे हैं बचपन से धर्म के प्रति झुकाव नित्य प्रतिदिन मंदिर दर्शन पूजन गुरु वंदन जिन्होंने अपने जीवन का प्रमुख लक्ष्य बनाया है और साधु-संतों की नित्य प्रतिदिन सेवा जिनका निष्काम धर्म है ऐसे शिशिर सेठिया आज धर्म के प्रति अपने मन को मोक्ष की ओर ले जाने का प्रयास किया है जो वास्तव मे प्रशंसनीय ही नहीं अपितु वंदनीय शिशिर सेठिया ने अपने तप भक्ति और समर्पण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है जो वास्तव में अकल्पनीय है.उनके इस महान अलौकिक साधना की सभी धर्म समाज के लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर उनकी साता पूछते हुए उनकी अनुमोदना कर रहे हैं ज्ञात रहे कि शिशिर के मातुश्री श्रीमती किरण सेठिया वह पिता महेश सेठिया ने भी अपने जीवन में अनेकों बार अनेक कठिन तपस्या करके अपने इस मानव जीवन को सार्थक किया है शिशिर सेठिया धर्म के प्रति और समाज में अनेक संगठन से भी जुड़े हैं उनके तप की सफलता की कामना सकल जैन संघ के अध्यक्ष चैनसुख पारख जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष विजय गोलछावह सचिव अशोक राखेचा ने शिशिर को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।