भर्तियों में फिजिकल टेस्ट पास करने युवा बहा रहे पसीना, मार्निंग वॉक वालों की भी बढ़ी संख्या
गुलाबी ठंड से सेहत बनाने अलसुबह बढ़ी शारीरिक गतिविधियां
मकई गार्डन, सेंचुरी गार्ड, इंडोर स्टेडियम, रुद्री सहित अन्य स्थानों में बढ़ी सेहत के प्रति जागरुक लोगों की भीड़
धमतरी। विगत कई दिनों से तापमान में हल्की गिरावट आ चुकी है। जिससे हल्की गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है। इस ठंड के मौसम को सेहत बनाने का मौसम कहा जाता है। इसलिए अब रोजाना अल सुबह सेहत के प्रति जागरुक लोगों व विभिन्न भर्तियों की तैयारी कर रहे युवाओं द्वारा अपनी फिटनेस को बेहतर से बेहतर बनाने हेतु मेहनत कर रहे है। जिले के कई युवा विभिन्न भर्ती रैली के माध्यम से देश के सुरक्षा बलो में भर्ती होकर सेवा की सेवा व अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते है। और सुरक्षा बलों में भर्ती के लिए बेहतर फिटनेस सबसे महत्वपूर्ण होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गुलाबी ठंड में सैकड़ों युवा रोजाना अल सुबह पसीना बहा रहे है। कई युवा रुद्री तो कई युवा आमातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम पीजी कॉलेज व सड़कों पर शारीरिक कसरत कर स्वयं को निखार रहे है। युवा दौड़ के साथ ही ऊची कूद लंबी कूद गोला फेंक आदि की निंरतर प्रैक्टिस कर रहे है। बता दे कि जांजगीर चांपा में 15 से 23 दिसम्बर तक अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन होगा जिसकी तैयारी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों युवा कर रहे है। भर्ती रैली को देखते हुए फिजिकल पै्रक्टिस और तेज कर दी गई है।
इसी प्रकार गुलाब ठंड में सेहत बनाने बीमारियों को दूर भगाने लोग सेहत के प्रति जागरुकता दिखा रहे है। दीपावली के बाद से सुबह वॉक करने वालों की संख्या में कापी वृद्धि हुई है। रोजाना मकई गार्डन रमसगरी गार्डन, इंडोर स्टेडियम, रुद्री, पीजी कॉलेज, कांटातालाब ओपन जिम सहित सड़कों पर मार्निंग वॉक करने वालों की भीड़ नजर आ रही है। चिकित्सकों की माने तो ठंड का मौसम सेहत बनाने का मौसम होता है। लेकिन गलत दिनचर्या और खानपान के कारण हम अपनी इम्युनिटी कमजोर कर लेते है। इसलिए तापमान में जरा सा अंतर आते ही हमे वायरल इंफेक्शन का शिकार होना पड़ता है। वर्तमान में भी सर्दी खांसी, बुखार जुकाम से हर घर से कोई न कोई पीडि़त है। ऐसे में सुबह वर्जिश व वॉक से हमारी इम्युनिटी बेहतर होती है।