कार ने बाइक को मारी टक्कर, सवार अधेड़ की मौत
धमतरी । लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है जिससे लोगो की जान जा रही है और लोग गंभीर रुप से घायल हो रहे है। बीती रात्रि भी एक दर्दनांक सड़क दुर्घटना घटी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर-बस्तर हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें भाटागांव के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार क्रेटा कार की चपेट में घर लौट रहे कुरूद नगर के बाईक सवार नरेंद्र चंद्राकर आ गया। जिससे बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा बुधवार रात लगभग आठ बजे नेशनल हाईवे स्थित ग्राम भाठागांव में होटल के सामने हुई। धमतरी से रायपुर की ओर जा रही क्रेटा कार सीजी 04 एन एल 7735 ने बाइक सवार नरेंद्र चंद्राकर,(छोटू) पिता मोहनलाल 50 वर्ष निवासी कुरूद को चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। कुरूद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।