ज्ञान अमृत स्कूल के 11वीं के छात्रों ने 12वीं के छात्रो को दी विदाई
धमतरी। ज्ञान अमृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा कक्षा 12वीं के विधार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अफजल अली रिजवी, अध्यक्षता जगदीश सोनी (उपप्राचार्य ज्ञान अमृत विद्यालय) एवं विशेष अतिथि कोशलेश्वरी दुबे, नेहा पद्मवार मंचस्थ थे। कक्षा 12वीं के विधार्थियों का माल्र्यापण एवं पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मनोरंजक नृत्य, चुटकुले एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इस अवसर पर कक्षा 12वीं के विधार्थियों द्वारा विद्यालय में बिताए गए पल को याद करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। कक्षा 12वीं के समस्त विधार्थियों को उपहार भी प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि अफजल अली रिजवी ने छात्रो को सम्बोधित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत के द्वारा अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेन्द्र साहू, अभिलाषा चैहान, संतोषी वर्मा, कु. लक्ष्मी देवांगन, कु. भावना कहार एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन कु. भूमिका जैन ने किया।