ग्रामीणों ने निवास पहुँच कर नवनिर्वाचित विधायक को दी बधाई
धमतरी विभिन्न ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, प्राथमिक कृषि शाख सहकारी समिति के अध्यक्ष, ग्रामीण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में विधायक निवास आमदी पहुंचकर नव निर्वाचित विधायक ओंकार साहू को बधाई दी. एवं विभिन्न मूलभूत सुविधा संबंधी मांगे रखी गई जिस पर विधायक ओंकार साहू ने मांग पूरा करने आश्वासन दिया एवं एवं जीत में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने के लिए उपस्थित जनों का अभिवादन कर आभार जताया. इस दौरान भूषण साहू आमदी, उत्तम साहू डोमा, श्याम लाल साहू शंकरदाह, प्रभुदयाल साहू संबलपुर, खिलेश साहू लिमतरा, टीकाराम साहू डाही, नरसिंग साहू राँवा, सरपंच बोड़रा उकेश्वरी फलेश साहू, उपसरपंच ईश्वर साहू, श्यामलाल साहू, होलाराम साहू, कृष्ण कुमार साहू, पंच कुमारी बाई साहू, ओमीन साहू, यामिनी साहू, चुनेश्वरी साहू, सत्यभामा साहू, भीमा साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।