आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में छत्तीसगढ़ गढ़ेगा विकास की नई इबारत
भाजपा सरकार में आदिवासी वर्ग को आगे लाने के लिए होगा बेहतर प्रयास - श्री श्रवण मरकाम पूर्व विधायक
धमतरी,/ धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री श्रवण मरकाम ने माटीपुत्र श्री विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री निर्वाचित होने पर उन्हे बधाई दी है। उन्होनें जशपुर के एक छोटे से गांव बगिया के बेटे के हाथों में छत्तीसगढ़ की बागडोर थमाने के लिए देश के प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय नेतृत्व को बधाई देते हुए कहा कि जनजाति क्षेत्र से मुख्यमंत्री चुने जाने से आदिवासी बाहुल्य छत्तीसगढ़ विकास को विकास की नई उंचाईयों हासिल हो पाएगी। अब छत्तीसगढ़ के किसान, महिला, युवाओं सहित सभी वर्गो ने जो सपने संजोयें थे वे अब पूरे होंगे। सुशासन आने से जहां गरीबों के सिर पर पक्का मकान होगा और हर पेट को भरपूर भोजन और हर हाथों में रोजगार होगा। किसानों की समस्या भी दूर होगी और बेरोजगार युवाओं के हाथों में रोजगार भी होगा।श्री मरकाम ने बताया कि उन्हें छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री और मंत्रीमण्डल के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण मिला है, जिसमें वे शामिल होने राजधानी रायपुर जा रहे है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले सालों में जनजाति समाज का बेहतर विकास नहीं हो पाया, लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार के आने से उम्मीद की नई किरण नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि प्रदेश के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा आदिवासी वर्ग को आगे लाने के लिए बेहतर प्रयास किया जायेगा।