मानस भवन भूमिपूजन में तारिणी ने कहा जनसेवा ही उद्देश्य
ग्राम राखी के मानस भवन पर भाव विभोर हुए समर्थक व हितैषी
कुरूद:- जिला पंचायत कृषि सभापति एवं कांग्रेस की विधायक प्रत्याशी रही तारिणी नीलम चंद्राकर ने अपनी जन सुलभता और सेवा को जनसुलभ करते हुए आज अपने प्रयास से स्वीकृत 15 वित्त आयोग के तहत मानस भवन राखी के नवनिर्माण होने वाले कार्य का भूमि पूजन किया। साथ उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि पद , गरिमा, बल और शासन अपनी जगह है। लेकिन मैं अपने जन प्रतिनिधित्व क्षेत्र और लोगो की सेवा कार्यों में निहित रहते हुए सदैव कुरूद क्षेत्र एवं हर नागरिकों के हितों के कार्य को यूं ही जन सेवा में समर्पित करती रहूंगी।
जिला पंचायत सभापति द्वारा ग्राम पंचायत राखी के धर्म प्रेमियों और मानस मंडल के कार्य हेतु 15वे वित्त आयोग से स्वीकृत मानस भवन का भूमिपूजन जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चंद्राकर द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में उन्होंने सभी मानस एवं धर्म भूमियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं सदैव लोगों की सेवा और क्षेत्र के कार्यों के लिए उपस्थिति और तत्पर रहूंगी, कार्यक्रम में उपस्थित जनित समुदाय एवं मानस प्रेमी धर्म विलंब द्वारा हर्ष व्यक्त करने पर श्रीमदितानी से न करने कहां की चुनाव में जीत और हार तो लगी ही रहती है । लेकिन आप सभी लोगों ने जो मुझे इसमें अपने मत अपना समर्थन दिया उसके लिए मैं सदैव आपकी आभारी रहूंगी। और आप सभी का साथ जीवन पर्यंत दूंगी।इस अवसर पर धर्मेंद्र साहू जनपद सदस्य ,धनेश्वरी निर्मलकर सरपंच ,खेलन साहू लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, निर्मला चंद्राकर , खेलन साहू , राधेलाल चंद्राकर, रूपेंद्र चंद्राकार, राम नारायण चंद्राकर सीताराम साहू दीपक यादव रोशन साहू ,कोमल साहू, महेश साहू उत्तम चंद्राकर ,प्रवीण साहू सोनू साहू
दौलत साहू, नोहर साहू रामदीन साहू बुधराम साहू ,कृपाराम साहू, रामलाल नागरची , रुखमेश ध्रुव,कुश ठाकुर लाखेश्वर साहू सहित समस्त ग्रामवासी और मानस मंडल के सदस्य मौजूद थे।