प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साहू समाज से होना हमारे लिए गौरव की बात -उमेश साहू
धमतरी:- जिला के सांसद प्रतिनिधि और भाजपा गंगरेल मंडल के अध्यक्ष उमेश साहू ने अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साहू समाज से होना हम समाज के लिए गौरव की बात है। साहू समाज में हर कालखंड में देश के भीतर ऐसे ऐसे महापुरुष योगी और योगीनी हुए हैं जो समाज के सभी वर्गों के लिए अपना संपूर्ण जीवन लगाए हुए हैं। कई ऐसे भी उदाहरण है जिसमें समग्र जीवन ही नहीं जीवन की संपूर्ण संपत्ति को भी देश कार्य में लगाए हैं। माता कर्मा की ख्याति पूरे देश के भीतर है जो समाज के भीतर फैले अनेक बुराइयों को दूर करने का कार्य किया जो आज साहू समाज की कुलदेवी है।दानवीर भामाशाह जिनकी चर्चा पूरे देश में व्याप्त है।जब देश संकट में था महाराणा प्रताप जी को मुगलों से परास्त होकर वन वन भटक रहे थे ऐसे संकट के समय में दानवीर भामाशाह अपने पूरे धन को महाराणा प्रताप राजा जी को सौंप दिए जिससे वह पुनः सैनिक और शस्त्र तैयार करके मुगलों से लड़ करके विजय प्राप्त करते हुए देश को बचाया। ऐसे अनेक उदाहरण साहू समाज में मिलते हैं।छत्तीसगढ़ में बाबा सत्यनारायण की ख्याति से सभी वाकिफ हैं जो बचपन से ही शिव की भक्ति में लगे हुए हैं और जन कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन लगाए हुए हैं ।जिसकी महिमा सभी गाते हैं। इसी तरह राजनीतिक क्षेत्र में आज जब से प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी बने हुए हैं जो साहू समाज से हैं जिनकी यश कीर्ति आज देश ही नहीं विदेश में भी फैली हुई है जो भारत को खोई हुई ख्याति को वापस दिलाने की ओर विकसित भारत तैयार करने की दिशा में लगे हुए हैं जिनकी चर्चा आज पूरे विश्व में होना साहू समाज के लिए निश्चित ही गौरव का विषय है।इस तरीके से फिर से मोदी जी का प्रधानमंत्री बना ऐतिहासिक रहेगा।