Uncategorized
मुख्यमंत्री निवास के हरेली पर्व में शामिल हुए महापौर विजय देवांगन व पार्षद आवैश हाशमी
धमतरी. मुख्यमंत्री निवास से महापौर विजय देवांगन को हरेली पर्व का न्योता मिला जिस पर महापौर के साथ निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी मुख्यमंत्री निवास हरेली पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हरेली पर्व की बधाई दिए और गेडी़ भी चलाए.