Uncategorized

शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने जिला पुलिस ने की अतिरिक्त बल की मांग

जिले में है 265 राजनीतिक संवेदनशील व 128 नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्र

फ्लाईंग स्वायड व नाकेबंदी प्वाईंट के माध्यम से भी गैरकानूनी गतिविधयों पर रखी जा रही पैनी निगाह

धमतरी । 17 नवम्बर को जिले के तीनों विधानसभाओं में मतदान होगा। चुनाव को ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है। ऐसे में चुनाव आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए जिला पुलिस द्वारा अपने स्तर पर तैयारियां की गई है ताकि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न कराया जा सके। मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 753 मतदान केन्द्र है जिनमें 355 मतदान केन्द्र ही सामान्य है जबकि 128 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित व 265 मतदान केन्द्र राजनीतिक रुप से संवेदनशील है। ऐसे में उक्त केन्द्रो में शांतिपूर्ण मतदान कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। सुरक्षा को और पुख्ता करने पुलिस महकमे द्वारा अतिरिक्त बल की मांग की गई है। लेकिन अब तक बल नहीं मिल पाया है।
ज्ञात हो कि नक्सली संगठनों द्वारा हर बार चुनाव के दौरान छोटी-बड़ी घटनाओं को अन्जाम देकर दहशत फैलाने और मतदान को प्रभावित करने का प्रयास रहता है। धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र में रिसगांव, खल्लारी, चमेदा, मेचका, बिरनासिल्ली, अर्जुनी, आमाबाहरा, संदबाहरा, कट्टीगांव, उजरावन, गादुलबाहरा, साल्हेभाट, कट्टीगांव, कारीपानी, एकावारी, मासुलखोई सहित ऐसे कई गांव है जो नक्सल दृष्टि से बेहद ही संवेदनशील है। इन गांवों के आसपास नक्सलियों की चहल कदमी अक्सर देखी गई है। पिछले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में यहां के मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर मतदान किया था, चुनाव के चलते पुलिस व तैनात सुरक्षा बल इस इलाके में मुस्तैद है।
फ्लाईंग स्वायड टीम अलर्ट, नाकेबंदी कर हो रही सघन जांच


चुनाव के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन द्वारा फ्लाईंग स्वायड टीम बनाये गये जो कि गैर कानूनी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी हुई है। इसके अतिरिक्त विभिन्न नाकेबंदी प्वाईंट बनाये गये है जिनके माध्यम से सघन जांच हो रही है। जिले के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। सड़क पर गुजरने वाले हर एक छोटे-बड़े वाहनों की सघन जांच पड़ताल की जा रही है। इस पड़ताल के दौरान दो अलग-अलग चेकपोस्ट में कुल बारह लाख रुपये की बरामदगी पुलिस ने की है। चूंकि चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिये मोटी रकम खपाये जाने की संभावना रहती है, वहीं बाहरी अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा भी घटनाओं को अन्जाम देकर माहौल बिगड़े जाने की आशंका रहती है। हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग में बिरेझर चौकी के पास कार की तलाशी के दौरान 2 लाख रुपये नगदी रकम बरामद किया गया था। वहीं शनिवार को बोराई चेकपोस्ट में उड़ीसा की ओर से आ रही कार में 10 लाख रुपये बरामद किये गए। पिछले चुनाव में भी कुछ जगहों पर घर-घर जाकर शराब बाटे जाने की शिकायते मिली थी, लिहाजा पुलिस द्वारा शराब दुकानों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

”चुनाव के लिए अतिरिक्त बल की मांग की गई है। आवश्यकतानुसार संवेदन व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी। फ्लाईंग स्वायड व नाकेबंदी प्वाईंट के माध्यम से संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। ÓÓ
मधुलिका सिंह
एएसपी, जिला धमतरी

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!