अयोध्या से आये अक्षत कलश आमंत्रण पत्र को घर-घर पहुंचा रहे रामभक्त
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । अयोध्या से आये अक्षत कलश आमंत्रण पत्र को घर-घर पहुंचाने रामभक्तों की मंडली कीर्तन करते हुए नगर भ्रमण किया। गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने का आमंत्रण दिया जा रहा है। श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति कुरूद से जुड़े जिला कार्यवाह धनेश्वर निर्मलकर जितेन्द्र चन्द्राकर ओर शशांक कृदत ने बताया कि सुबह 6 बजे से कारगिल चौक से रामभक्तों की मंडली राम भजन की हरि कीर्तन करते हुए नगर भ्रमण में निकल रही है। जिसके तहत लोगों को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जुडऩे का आमंत्रण किया जा रहा है। हर दिन अलग-अलग वार्डों में न जाकर रामभक्तों की मंडली श्रीराम का संदेश देने का काम करेंगे। ज्ञात हो कि अयोध्या से आये अक्षत कलश को अलग-अलग खंडों में बांट कर 11 कलश को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा गया है। गांवों के रामभक्त श्रद्धालु रामनाम का अलख जगाने के काम में लगे हुए हैं। इस अवसर पर नेमीचंद बैस, केशव चन्द्राकर भूषण देवांगन, रोशन धुर्वे, संतोष बैस, तुकेश पदमवार गिरीराज सोन, राजेन्द्र साहू, दुर्गेश यादव, पोषण साहू, डुगेश साहू, अशोक सिन्हा जितेन्द्र सिन्हा, हरिश साहू, केशव वर्मा अमरसिंग भारती यादव हिना चंद्राकर आदि उपस्थित थे।