छत्तीसगढ़ की प्रतिभाशाली हिंदी कवयित्रियां पुस्तक का हुआ विमोचन
धमतरी विश्व हिंदी महिला रचनाकार मंच एवं अंतर्राष्ट्रीय लेखिका महिला मंच के संस्थापक अध्यक्ष राघवेंद्र ठाकुर के मुख्य आतिथ्य, डा गिरधारी लाल अग्रवाल , डा सपन सिंहा ,डॉक्टर माया सिंह माया ,शोभा त्रिपाठी शैव्या, सीमा निगम के वि आतिथ्य तथा डॉक्टर सरोज दुबे विद्या वरिष्ठ साहित्यकार की अध्यक्षता में संस्कारधानी राजधानी रायपुर के वृंदावन हाल सिविल लाइंस में छत्तीसगढ़ की प्रतिभाशाली हिंदी कवयित्रियां पुस्तक विमोचन के संपादक राघवेंद्र ठाकुर व छत्तीसगढ पोएट्री अवार्ड सेरेमनी 2023 का का गरिमा मय आयोजन संपन्न हुआ। गौर तलब है की इस पुस्तक में विशेष संपादक के रूप में कामिनी कौशिक को गुरूत्तर दायित्व दिया गया है। व साझा संकलन में नगर की ख्याति नाम कवयित्री कामिनी कौशिक ,डॉक्टर सरिता दोशी ,विनीता पवार ,श्रद्धा कश्यप की कविताएं प्रकाशित हुई हैं। भव्य समारोह में कामिनी कौशिक को डायमंड पोएट्री अवार्ड तथा डॉक्टर सरिता दोशी ,विनीता पवार, श्रद्धा कश्यप, मंजू सरावगी मंजरी को गोल्डन पोएट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।इस कार्यक्रम का सफल संचालन कामिनी कौशिक के द्वारा किया गया।
सम्मान प्राप्त सभी कवियत्रियों को परिजन प्रियजन एवं सामाजिक संस्थाओं की ओर से बधाइयां और शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।